×

ENG vs PAK 3rd T20: इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 बराबरी से की खत्म

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आखिरी टी 20 मैच में 5 विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म की है। बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी ।

खाली स्टेडियम में IPL खेलने को लेकर Virat Kohli ने कही ये बड़ी बात

तीसरे मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया था । पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 190 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक योगदान मोहम्मद हफीज का रहा है।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी ख़बर, ये धाकड़ ऑलरांडर टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर

हफीज ने मैच में 52 गेंदों में 6 छक्कों की दम पर 86 रनों की पारी खेली । वहीं टी 20 का डेब्यू मैच खेल रहे हैदर अली ने भी अपनी बल्लेबाजी में जलवा दिखाया ।हैदर अली ने 33 गेंदों में 56 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले । वहीं बाबर आजम ने 21 और शादाब खान ने 15 रनों की अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने अच्छी गेंदबाजी की और 29 रन देकर 2 विकेट लिए । वहीं मोईन अली और टॉम कु्र्रन ने एक-विकेट लिया ।

IPL 2020 में फ्लॉप हो सकती है CSK, ये हैं तीन बड़े कारण

जीत का लक्ष्य हासिल करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही थी , उसने 70 रन के भीतर ही 4 विकेट खो दिए थे। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 61 रन बनाए। वहीं टॉम बेंटन ने 46 रनों का अहम योगदान दिया , हालांकि टीम जीत नहीं सकी ।पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों का प्रदर्शन अहम रहा। तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने जहां 4 ओवर में 26 रन लुटाकर 2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट । इसके अलावा इमाद वसीम और हारिस राऊफ ने 1-1 विकेट लिया ।