जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी 20 में 5 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 1-1 से खत्म की है। पाकिस्तान की जीत के साथ ही आखिरी मुकाबले में युवा बल्लेबाज हैदर अली का जलवा देखने को मिला । इंग्लैंड के खिलाफ हैदर अली ने टी 20 डेब्यू किया और अपने पहले ही मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी ।
ENG vs PAK 3rd T20: इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 बराबरी से की खत्म
हैदर अली ने पाकिस्तान की ओर से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के तौर पर सबसे बेस्ट निजी स्कोर अपने नाम किया है । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली ।इससे पहले ये रिकॉर्ड उमर अमीन के नाम था जिन्होंने साल 2013 में अपने डेब्यू मुकाबले में 47 रन बनाए थे।
खाली स्टेडियम में IPL खेलने को लेकर Virat Kohli ने कही ये बड़ी बात
हैदर अली ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अब पहले स्थान पर काबिज हो गए । हैदर अली ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए। वह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में पाकिस्तान की ओर से अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने ।हैदर ने 19 साल 335 दिन की उम्र में ये कमाल किया।
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी ख़बर, ये धाकड़ ऑलरांडर टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर
हैदर अली डेब्यू टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 335 दिन में यह कामयाबी हासिल की है, जबकि उनसे पहले जुनैद सिद्दिकी ने साल 2007 में पाकिस्तान के ही अपने डेब्यू टी 20 मुकाबले में अर्धशतक लगाया था । उस वक्त जुनैद की उम्र 19 साल 325 दिन थी।गौर करने वाली बात है कि हैदर अली दिग्गजों के बीच चर्चा में रहे हैं और इसलिए उन्हें डेब्यू का मौका मिल सका।