×

Eng vs Pak 2nd T20 : मॉर्गन-मलान की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी मात

 

जयपुर  स्पोर्ट्स  डेस्क।। इंग्लैंड ने दूसरे टी 20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देने का काम किया है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी की टीम ने बाबर आजम के 56  और मोहम्मद हफीज के 69 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए।

IPL Records : कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श का ये रिकॉर्ड पिछले 12 सालों से है अटूट

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 2 विकेट आदिल राशिद ने और क्रिस जॉर्डन -टॉम कुर्रन ने एक-एक विकेट लिया।वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड ने इयोन मॉर्गन और डेविड मलान की पारी के दम पर जीत हासिल की । इंग्लैंड की पारी में लगातार दो विकेट गिरने के बाद इयोन मॉर्गन और डेविड मलान ने पारी को संभाला ।दोनों खिलाड़ियों ने अहम साझेदारी करते हुए 11.1 ओवर में स्कोर 100 रन के पार किया ।

‘Bharat Ratna’ के बिना फीका है हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का सम्मान

हालांकि 17 वें ओवर की 5 वीं गेंद पर हारिस राउफ की गेंद पर मॉर्गन विकेट गंवा बैठे। इयोन मॉर्गन ने 33 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। दूसरी ओर इंग्लैंड जहां विकेट गंवा रहा था, वहीं डेविड मलान एक छोर से टिके रहे, उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेलकर टीम को अहम जीत दिलाने में योगदान दिया ।

Big Breaking: आईपीएल आगाज से पहले CSK का एक और खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड की इस जीत में 44 रनों का योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भी रहा है। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 3 विकेट शादाब खान ने लिए, जबकि दो विकेट हारिस राउफ ने हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए   मैन ऑफ   मैच इयोन मॉर्गन रहे । बता दें कि दूसरे टी 20 मुकाबले में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है । सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अब 1 सितंबर को खेला जाएगा।