×

ENG vs PAK 1st T20: पहले टी 20 में तेज गेंदबाज Mohammad Amir ने किया ICC के नियम का उल्लंघन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के दरमियान पहले टी 20 मुकाबले के तहत मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भिड़ंत हुई, बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका।ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर16.1 ओवर ही फेंके जा सके और फिर बारिश की वजह मुकाबला रद्द करना पड़ा।पहले टी 20 मुकाबले में पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर विवादों में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने आईसीसी के नियम का उल्लंघन किया ।

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स का ये गेंदबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव, बाकी खिलाड़ियों पर संकट

दरअसल कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद आईसीसी ने लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर रखा है ताकि खिलाड़ियों में महामारी का खतरा ना रहे। अब जो भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं उनमें लार इस्तेमाल नहीं किया गया है।पर मोहम्मद आमिर यहां लार लगाने की गलती कर बैठे ।यह घटना तब हुई जब वह पारी के चौथे ओवर अपने पहले ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे ।

ENG vs PAK 1st T20: बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड-पाकिस्तान का पहला टी 20, सिर्फ 16.1 ओवर फेंके जा सके

ओवर की तीसरी गेंद पर डालने से पहले उन्हें गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया और जब वो वापस से अपने रनअप की तरफ जा रहे थे तो वापस चलते हुए उन्होंने गलती को फिर से दोहराया। मोहम्मद आमिर की इस गलती के बाद अंपायर ने गेंद को सैनेटाइज किया और फिर खेल आगे शुरु हो पाया।

National Sports Day 2020 : जानिए क्यों 29 अगस्त को ही मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’

बता देंकि यह बात पहली ही कही जा रही थी कि लार का इस्तेमाल करना गेंदबाजी की आदत में है और इसलिए शायद मोहम्मद आमिर भी यह गलती कर बैठे हैं। हालांकि इसके लिए उन पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पर चेतावनी जरूर दी गई होगी कि वह आगे से इस बात का ख्याल रखें।