जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते दिन पहला टी 20 मैच खेला गया, जिसमें कंगारू टीम को दो रन से रोमांचक हार मिली । ऑस्ट्रेलिया की हार के बावजूद कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
IPL की एक पारी में सबसे अधिक बार 10 या उससे अधिक चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज
मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शानदार फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए, हालांकि उनकी इस पारी के दम पर टीम को जीत नहीं मिल सकी।अपनी 58 रनों की पारी के साथ डेविड वॉर्नर टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, उनके नाम टी 20 इंटरनेशनल में 19 फिफ्टी हैं। उनसे आगे सिर्फ दो बल्लेबाज टीम इंडिया के कप्तान कोहली और रोहित शर्मा हैं, जहां रोहित शर्मा ने 25 अर्धशतक लगाए हैं।
IPL 2020 में कोरोना वायरस को लेकर पंजाब के मालिक Ness wadia ने कही बड़ी बात
वहीं विराट ने उनसे एक कम 24 अर्धशतक जड़े हैं।डेविड वॉर्नर की इस पारी से पहले आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग से पीछे थे। दोनों खिलाड़ियों के नाम 18-18 फिफ्टी दर्ज थीं, लेकिन अब वॉर्नर आगे निकल गए हैं। लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान एरोन फिंच 14 फिफ्टी के साथ नौवें नंबर पर हैं।पहले मुकाबले में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।
ENG vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, लंबे वक्त के बाद उतरेंगे मैदान पर
कंगारू टीम कोरोना वायरस के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे और इसलिए उनके सामने चुनौतियां रही, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने शानदार फॉर्म जारी रखा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को रोज बाउल क्रिकेट मैदान पर ही खेला जाएगा।