जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इस साल मार्च में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था। पर अब एक बार फिर इस सीरीज का आयोजन कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।
Happy Birthday Yuvraj Singh: ये हैं युवी की अंतर्राष्ट्रीय करियर की 5 सबसे शानदार पारियां
जनवरी 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, इसके लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है । तय कार्यक्रम के हिसाब से 2 जनवरी को इंग्लैंड टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी । दो मैचों की टेस्ट सीरीज गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बंद दरवाजों में खेली जाएगी ।
AUS vs IND:डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी ने ठोका ओपनिंग के लिए दावा
इस सीरीज में दर्शकों के आने की अनुमति स्टेडियम में नहीं होगी कोरोना वायरस के चलते ही यह फैसला लिया गया है। सीरीज का पहला टेस्ट 14 जनवरी से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 22 से 26 जनवरी के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट हैं। वहीं बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैँ।
AUS vs IND:पृथ्वी शॉ के फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की बढ़ा दी चिंता , क्या प्लेइंग xi से हो सकते हैं बाहर
बेन स्टोक्स अपने पिता के निधन का शोक मना रहे हैं और इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। जोफ्रा आर्चर को टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।यही नहीं टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है जबकि जोस बटलर और बेन फॉक्स के रूप में दो और विकेटकीपर पहले से टीम में है। इसके अलावा डैन लॉरेंस टीम में इकलौते नए खिलाड़ी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम कुर्रन, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिब्ले, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी
जेम्स ब्राके, मैसन क्रैन, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिंसन और अमर विर्दी