×

PAK क्रिकेट में भूचाल, फिक्सिंग में फंसा अफरीदी, PCB ने लगाया दो साल का बैन 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट फिक्सिंग के लिए बदनाम रहा है और अब तक यहां कई मामले आ चुके हैं ।  अब पाकिस्तान का एक और अनुभवी खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंस गया है, यही नहीं इस खिलाड़ी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दो साल का बैन भी लगा दिया है।  

IND vs AUS: KS Bharath या Ishan Kishan, पहले टेस्ट में किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका 
 


ख़बरों में आई जानकरी की माने तो भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद ऑफ स्पिनर आसिफ अफरीदी को सजा दी गई है। 36 साल के इस खिलाड़ी पर जो बैन लगा , वह 22 सितंबर 2022 से शुरू माना जाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  घरेलू टी 20 सीरीज के लिए आसिफ अली को चुना था, लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल सके थे।

Rohit Sharma के निशाने पर आया Sachin Tendulkar का छक्कों का रिकॉर्ड, नागपुर टेस्ट में कर सकते हैं ध्वस्त


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब ये खिलाड़ी अगले दो साल तक ना तो घरेलू क्रिकेट औैर ना ही पाकिस्तान सुपर लीग और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलता दिखाई देगा।सामने आई जानकारी की माने तो आसिफ अफरीदी ने पिछले साल कश्मीर प्रीमियर लीग में रावलकोट हॉक्स की ओर से खेलते हुए मैच फिक्सिंग की थी।

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट के लिए भारत के Playing 11 पर लगी मुहर, मैदान पर उतरेंगे ये धुरंधर खिलाड़ी 

इस  खिलाड़ी के अब तक क्रिकेट करियर की बात करें तो आसिफ अफरीदी  35 प्रथम श्रेणी  मैचों में 118  शिकार  किए हैं। लिस्ट ए में आसिफ के नाम 599 विकेट दर्ज हैं । वहीं स्पिन टी 20 में इस खिलाड़ी ने अभी तक 63 विकेट लिए हैं ।पीएसएल  में वह मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल चुके हैं।पाकिस्तान के लिए  यह बेहद ही शर्मनाक बात है कि उसके खिलाड़ी क्रिकेट जैसे जेंटलमेन गेम में फिक्सिंग जैसे कांड कर रहे हैं।