×

Dinesh Karthik ने बताया  T20 World Cup में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी हो सकता है अहम साबित 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारी में सभी टीमें जुट गई हैं। हाल ही में  आईसीसी  ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया।वैसे इन सब बातों के बीच  भारतीय विकेटकीपर  दिनेश कार्तिक ने उस  खिलाड़ी का नाम बताया है जो टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकता है।

IND vs ENG ये बड़ी गलती कर रहे हैं  Jasprit Bumrah,  दक्षिण  अफ्रीका  के पूर्व बॉलर ने दी बड़ी सलाह

दिनेश कार्तिक  का मानना है कि   टी 20विश्व कप  में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका होगी। कार्तिक ने  स्टार स्पोर्ट्स  के शो  गेम प्लान में  कहा कि हार्दिक ने हाल ही के समय में  राष्ट्रीय टीम और  मुंबई इंडियंस के  लिए  फिनिशिर की भूमिका निभाई है । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी भी की थी ।

IND vs ENG ये बड़ी गलती कर रहे हैं  Jasprit Bumrah,  दक्षिण  अफ्रीका  के पूर्व बॉलर ने दी बड़ी सलाह
 


ऐसे में वो टीम इंडिया के प्रमुख  खिलाड़ी होंगे। वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं । वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हैं । उनमें मैच जिताने की  क्षमता है। कार्तिक ने  पांड्या की गेंदबाजी पर  कहा कि वह गेंद के साथ भी उपयोगी साबित हो सकते हैं । वह 85-87  किमी  पर घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं ।

IND vs ENG ये बड़ी गलती कर रहे हैं  Jasprit Bumrah,  दक्षिण  अफ्रीका  के पूर्व बॉलर ने दी बड़ी सलाह
 


वह धीमी गेंदबाजों का इस्तेमाल भी कर  सकते हैं। कार्तिक को यह भी लगता है कि भारत के युवा खिलाड़ियों के पास  आईपीएल का अनुभव है और ऐसे में  भारत टी  20 विश्व कप जितने का दावेदार होगा। कार्तिक को यह भी लगता है कि भारत के युवा खिलाड़ियों के पास  आईपीएल का अनुभव है और ऐसे में  भारत टी  20 विश्व कप जितने का दावेदार होगा।