×

WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात जायंट्स को दी करारी मात
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।महिला प्रीमियर लीग 2024 के 10 वें मैच के तहत गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, लेकिन उसका ये फैसला गलत साबित हुआ और सीजन की लगातार चौथी हार मिली।

Anant-Radhika Pre-Wedding फंक्शन में धोनी और साक्षी की जोड़ी ने ऐसे लूटी महफिल बॉलीवुड सितारे रह गए फीके, देखें VIDEO
 

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट पर 163 रन बनाए। लैनिंग ने 41 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शेफाली वर्मा ने बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर एक बार फिर दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई।

क्या Yuvraj Singh लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, क्रिकेटर ने खुद बताई सच्चाई
 

उनकी पारी हालांकि लंबी नहीं चली और वहीं नौ गेंद पर 13 रन बनाकर मेघना सिंह की गेंद पर आउट हो गईं। लैनिंग को 30 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। दूसरे विकेट के लिए एलिस कैपसी के साथ 38 रन की जबकि जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की।

IND VS ENG किंग कोहली से खौफ में अंग्रेज गेंदबाज, कहा -अच्छा है विराट नहीं खेल रहा
 

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप नजर आई।एश्ले गार्डनर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका । एश्ले गार्डर ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए।इस दौरान 5 चौके और एक छक्का जड़ा।गुजरात लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना सकी। दिल्ली इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।