डेविड वॉर्नर को नहीं मिला वीजा, आईपीएल से हो सकते हैं बाहर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 के आगाज से पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम को बड़ा झटका लगा सकता है दरअसल डेविड वॉर्नर को अब तक आईपीएल में भाग लेने के लिए वीजा नहीं मिला है और ऐसे में वह आईपीएल से बाहर भी हो सकते हैं।वॉर्नर को भारत का वीजा नहीं मिला है जिसके बाद उनका आईपीएल खेलना मुश्किल है।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच गावस्कर ने बताया कैसे कराया जा सकता है आईपीएल का आयोजन
रिपोर्ट्स की माने तो डेविड वॉर्नर का वीजा भारतीय सरकार ने रद्द कर दिया है। पर यह साफ नहीं हुआ है कि उनका वीजा कोरोना वायरस के बदले नियमों के कारण रद्द हुआ है या किसी तकनीकी कमी के चलते ऐसा किया गया है । बता दें कि वॉर्नर को इस सीजन से हैदराबाद ने फिर से कप्तानी सौंपी है अगर वह सीजन हिस्सा नहीं बनेंगे तो टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
कोरोना वायरस की आशंका के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम से निकाला
वैसे भी वॉर्नर हैदराबाद टीम का अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल 2019 में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वॉर्नर ने सीजन 12 के तहत 11 मुकाबलों में 692 रन बनाए थे। गौरतलब है कि बॉल टेंपरिंग की वजह से वॉर्नर आईपीएल का सीजन 11 नहीं खेल पाए थे।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारतीय विदेशी मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए 15 अप्रैल पर तक वीजा देने पर रोक लगाई है। ऐसे में यह देखने वाली बात रहती है कि तमाम विदेशी खिलाड़ी आईपीएल का कैसा हिस्सा बनते हैं। इस बार आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होने जा रहा है।कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के आयोजन पर भी खतरा मंडरा गया है और लीग के स्थगित होने की संभावना भी है।
कोरोना वायरस की आशंका के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम से निकाला