IPL 2024 के लिए CSK की नई जर्सी हुई उजागर, जानिए धोनी की टीम की जर्सी में क्या है खासियत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में बेहद कम समय रह गया है। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से हो सकता है। अभी सीजन का आधिकारिक शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है। आगामी सीजन की तैयारी में इन दिनों सभी टीमें जुटी हुई हैं।महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की नई जर्सी सामने आ गई है।चेन्नई सुपरकिंग्स नई पीली जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी।
IND vs ENG रांची में इंग्लैंड की खैर नहीं, कप्तान रोहित शर्मा लगा सकते हैं अंग्रेजों की लंका
सीएसके की जर्सी में दोनों कंधों पर आर्मी जैसे हरे रंग की पट्टी होने वाली है। यह डिजाइन नया नहीं है।चेन्नई सुपरकिंग्स की पुरानी जर्सी में भी आर्मी के सम्मान में यह पट्टी लगाई गई थी।इसके अलावा जिस स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स का लोगो लगा है।
IND Vs ENG भारत में इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज हारना तय, हो गई बड़ी भविष्यवाणी
वहां पर 5 स्टार बना हुआ है। ये तमाम स्टार ये दर्शाता है कि चेन्नई 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।सीएसके ने जर्सी रिवील करने के साथ-साथ ऑर्डर लेना भी शुरु कर दिया है।फोटो के कैप्शन में लिखा है डिकोड करें, निर्णय लें, ड्रेस अप करें, बायो में लिंक पर क्लिक करें चेन्नई की जर्सी को आईपीएल से पहले ऑर्डर करें।
IND VS ENG तीसरे मैच में होगी MS Dhoni की एंट्री, कैप्टन कूल के फैंस के लिए आई खुशख़बरी
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा चैंपियन है।आईपीएल 2023 के फाइनल में धोनी की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब जीता है। चेन्नई ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बराबर पर पांच खिताब जीते हैं। ऐसे में अब आईपीएल 2024 के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के पार लीग की सबसे सफल टीम बनने का मौका रहेगा।यही नहीं 42 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी यह आईपीएल सीजन आखिरी हो सकता है।वह इस टी 20 लीग को भी अलविदा कह सकते हैं।