×

IPL 2020 में फ्लॉप हो सकती है CSK, ये हैं तीन बड़े कारण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की गिनती आईपीएल की सफल टीमों में होती है। CSK ने लीग में अब तक तीन बार खिताब अपने नाम किया है। लीग के 13 वें सीजन के लिए भी सीएसके तैयार लेकिन टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले टीम के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद टीम फ्लॉप हो सकती है।बता दें कि आईपीएल का आगाज इस बार यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है ।

IPL 2020: CSK के साथ हमेशा के लिए खत्म हो चुका है Suresh Raina  का सफर

टूर्नामेंट के आगाज से पहले सीएसके को बड़े झटके लगे हैं । टीम के कुछ खिलाड़ी जहां कोरोना की चपेट में आए हैं तो वह निजी कारणों की वजह से सीजन 13 से सुरेश रैना बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट से पहले हुए इस घटना क्रम का असर सीएसके के प्रदर्शन पर भी पड़ेगा यह बात तय है । हम यहां तीन कारण बता रहे हैं जिनके चलते सीएसके फ्लॉप होगी।

पहला कारण– टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले खिलाड़ियों कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं और इसलिए टीम में खौफ का माहौल पैदा हो गया। खिलाड़ियों  पर मानसिक दबाव होगा और इससे वह शायद मैदान पर भी शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए।

IPL 2020 के ओपनिंग मैच में CSK से नहीं बल्कि इस टीम से होगा Mumbai Indians का सामना!

दूसरा कारण – सुरेश रैना के टीम से बाहर होने के बाद सीएसके का बल्लेबाजी विभाग कमजोर हो गया है । रैना ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अकेले मुकाबले जिता सकते थे। रैना के ना होने से मध्यक्रम का भार धोनी के कंधों पर आ जाएगा।एक तरह से टीम की रणनीति पूरी तरह से विफल हो सकती है।

तीसरा कारण – सुरेश रैना के बाद हरभजन सिंह भी आईपीएल 2020 ना खेलने का फैसला ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम का स्पिन विभाग भी कमजोर होगा। इस हिसाब से आईपीएल 2020 के तहत सीएसके की टीम कमजोर मध्यक्रम और कमजोर ही स्पिन के साथ उतरेगी।