×


Coronavirus से क्रिकेट में फिर मच गया हड़कंप, इस टीम रद्द किया South Africa का दौरा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस की  वजह से एक बार फिर से  क्रिकेट में हड़कंप  मच गया है । दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट  के सामने आने के बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम  ने बड़ा फैसला किया है।  डच बोर्ड ने  दक्षिण अफ्रीका दौरा  रद्द कर  दिया और टीम को अफ्रीका से  वापस लौटने के लिए कहा है।

बता दें कि   नीदरलैंड और  दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को  सेंचुरियन  के सुपर स्पोर्ट्स   पार्क में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा था।  अफ्रीका ने पहले खेलते हुए   50 ओवर में  8 विकेट खोकर 277 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में नीदरलैंड ने डच टीम ने   2 ओवर में बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए थे, तभी बारिश  शुरु हुई और मैच को  रोक दिया गया।  

आपको बता दें कि हाल ही में    यूरोप के  कई  देशों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यही नहीं कोरोना के खतरे को  रोकने के लिए पाबंदियां सख्त की गई हैं और लॉकडाउन लागू  किया गया है। ब्रिटेन   के नए वेरिएँट  के चलते दक्षिण अफ्रीका और  कई अन्य देशों से आने वाली उड़ानों पर शु्क्रवार को पाबंदी लगा दी।

वैज्ञानिकों ने भी  कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है क्योंकि यह तेजी से फैल रहा है।बता दें कि कोरोना वायरस के नए  वेरिएंट की  एंट्री  अफ्रीका में  होने के बाद भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरा में आ गया है। भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है , जहां वनडे , टी 20 और टेस्ट मैचों की  सीरीज खेलनी है।