×

CPL 2020: सेमीफाइनल के लिए ये 4 टीमें हुईं तय , जानिए कब खेला जाएगा फाइनल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020  अपने अंतिम दौर में चल रही है और सेमीफाइनल के लिए चार टीमें भी तय हो गई हैं । बता दें कि सीपीएल का आगाज 18 अगस्त से हुआ था , लीग का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।सीपीएल के 13 वें सीजन के सेमीफाइनल राउंड में सबसे पहले कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एंट्री की ।

IPL Top 5 Fastest Centuries: लीग के इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे तेज शतक
नाइट राडर्स का लीग में जलवा रहा है और उसने अपने सभी मुकाबले जीते हैं । ट्रिनबागो के अंक तालिका में 10 मुकाबले जीतकर 20 अंक हो गए हैं।सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स है जिसने अब तक अपने 10 में से छह मुकाबले जीते हैं। इसके बाद सेंट लुसिया है जिसने भी 10 में 6 जीतकर सेमीफाइनल्स के लिए क्वलीफाई किया ।

IPL 2020: CSK के बाद अब इस टीम के कैंप में दी Coronavirus ने दस्तक

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम जमैका थलाईवाज है जिसने 10 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं, जमैका की टीम का एक मुकाबला बारिश की भेंट भी चढ़ा था।बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग  2020 के सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सामना 8 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में जमैका थलाईवाज की टीम से होगा ये मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2020 Full Schedule: BCCI ने जारी किया लीग के 13 वें सीजन का पूरा शेड्यूल, देखें यहां

वहीं दूसरा सेमीफाइनल अमेजन वॉरियर्स और सेंट लुसिया जॉक्स के बीच इसी मैदान पर 8 सितंबर को दूसरी पाली में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होना है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लीग के सभी मुकाबले खाली मैदानों पर खेले गए हैं। फाइनल और सेमीफाइनल मैच को भी फैंस टीवी प्रसारण के जरिए देख पाएंगे।