×

CPL 2020: सुनील नरेन ने फिर किया धमाकेदार प्रदर्शन, नाइट राइडर्स को मिली लगातार दूसरी जीत

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8 वें सीजन के तहत  ऑलराउंडर सुनील नरेन का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। सुनील नरेन के प्रदर्शन के बदलौत ही त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है ।बता दें कि नाइट राइडर्स ने बीते  दिन जमैका थलाईवाज को 7 विकेट से मात दी ।

ENG vs PAK: साउथैंप्टन में तीसरा टेस्ट, ये हो सकता दोनों टीमों का प्लेइंग XI

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में लीग के छठे मुकाबले के तहत जमैका थलाईवाज ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए और इस दौरान 1 विकेट भी हासिल किया।सनील नरेन ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके, 2 छक्के लगाए।गौर करने वाली बात है कि लीग के उद्घाटन मुकाबले में भी सुनील नरेन ने अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था और 2 विकेट भी हासिल किए थे और उनका धमाकेदार प्रदर्शन रहा था।

आखिर किस वजह से समय से पहले शुरू होगा इंग्लैंड-पाकिस्तान का तीसरा टेस्ट

नाइटराइडर्स और जमैका के मुकाबले की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की टीम ने निर्धारित  20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए । ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने शून्य पर अपना विकेट गंवाया था ।लेंडल सिमंस  तीसरी गेंद पर लौट गए ।इसके बाद सुनील नरेन और कॉलिन मुनरो ( 49) 75 रनों की साझेदारी के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया।

Eng vs Pak : साउथैंप्टन में आखिरी टेस्ट, जानिए कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

नाइट राइडर्स ने 18.1/ औवरों में 136/3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता।सुनील नरेन ने सीपीएल से जैसी फॉर्म हासिल की है उसका फायदा उन्हें आईपीएल में भी मिलेगा ।सुनील नरेन सीपीएल के बाद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएँगे। सीपीएल का समापन जहां 10 सितंबर को होने वाला है, वहीं आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 20 नवंबर के दरमियान ही होना है।