×

CPL 2020:सुनील नरेन के तूफानी प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने किया जीत के साथ आगाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत मंगलवार 18 अगस्त से हो गई है और टू्र्नामेंट के पहले मुकाबले के तहत त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के दरमियान भिड़ंत हुई।मुकाबले में सुनील नरेन के तूफानी प्रदर्शन के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही है।

IPL 2020 से पहले दिल्ली कैप्टिल्स ने किया बदलाव, क्रिस वोक्स की जगह इसे किया शामिल

गयाना अमेजन वॉरियर्स ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाए। गयाना के लिए सर्वाधिक 44 गेंदों में 63 रनों की पारी शिमरोन हेटमायर ने खेली। वहीं 21 गेंदों में 33 रनों का योगदान रॉस टेलर ने दिया।

धोनी-रैना के बाद अब इन 5 भारतीय क्रिकेटर को भी कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान
ट्रिनबागो की ओर से सुनील नरेन ने 2 , अली खान, जावेद सेल्स और डीजे ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया।दूसरी ओर लक्ष्य का पीछे करने उतरी ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 16.4 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।त्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए जीत के हीरो सुनील नरेन रहे हैं जिन्होंने 28 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। सुनील नरेन ने इस दौरान अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए। वहीं डेरन ब्रावो ने 27 गेंदों में 30 रन बनाए।इसके अलावा लेडंल सिमस और कॉलिन मुनरो ने 17-17 रनों का योगदान रहा।

आईपीएल को आज मिल सकता है नया स्पॉन्सर ,इन कंपनियां के नाम हैं रेस में

गयाना के लिए इमरान ताहिर और नवीन-उल-हक ने 2-2 विकेट, जबकि रोमरियो शेफर्ड और कीमो पॉलने 1-1 विकेट हासिल किया।कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाइटराडदर्स ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है और वह इसे आगे भी जारी रखना चाहेगी।बता दें कि कोरोना वायरस के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन खाली मैदानों पर हो रहा है और खिलाड़ियों के स्वास्थय का खास ख्याल रखा जा रहा है।सीपीएल का आयोजन भी आईपीएल की तरह ही होता है जिसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेते हैं।