×

CPL 2020: एविन लुईस के तूफानी प्रदर्शन के दम पर सेंट किट्स ने दी बारबाडोस को मात

 

जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क।।। कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत मुकाबले जारी हैं, जहां लीग के 11वे मैच में सेंट किट्स ने एविन लुईस की तूफानी पारी के दम पर बारबाडोस को 6 विकेट से मात दी । बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 का स्कोर खड़ा किया था जिसे पैट्रियोट्स की टीम 3 गेंद और 6 विकेट शेष रहते हुए  हासिल किया।

ENG vs PAK 3rd Test: ड्रॉ रहा आखिरी टेस्ट, इंग्लैंड ने सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस को लिए जॉनसन चार्ल्स और शाई होप ने अच्छी शुरुआत दी। होप ने 29 रन बनाए और जॉनसन ने 24 रन बनाए। इसके अलावा कोरी एंडरसन ने 31 ,काईल मेयर्स ने 22 और एश्ले नर्स ने 25 रनों का योगदान दिया और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन पहुंच पाया।

James Anderson Record: दुनिया के महान तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन, बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड

मैच में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत खराब रही थी और 32 के स्कोर तक टीम ने क्रिस लिन और राशिद खान के विकेट गंवा दिए थे ।हालांकि एविन लुईस का सबसे प्रभावी प्रदर्शन रहा और टीम को जीत तक पहुंचाया। लुईस ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए 60 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली।

Arjuna Award मिलने को लेकर भावुक हुए Ishant Sharma, कही ये बात

इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 9 छक्के निकले ।वहीं टीम को जीत के करीब पहुंचाकर 19 ओवर की तीसरी गेंद पर वो मेयर्स की गेंद पर राशिद खान के हाथों कैच आउट हो गए । टीम को उस वक्त जीत के लिए 9 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी ।वहीं अंतिम ओवर मेंजीत के लिए टीम को जब 13 रन की जरूरत रही, तब बेन डंक ने लगातार दो छक्के लगातार जीत दिलाई ।