×

CPL 2020: थलाईवाज ने दी जॉक्स को 5 विकेट से मात, ग्लेन फिलिप और आसिफ अली रहे हीरो

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत जमैका थलाईवाज ने सेंट लुसिया जॉक्स को 5 विकेट से मात देकर पहली जीत दर्ज की है।बता दें कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लुसिया जॉक्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 158 रन बना सकी। वहीं इसके जवाब में 159 के लक्ष्य का पीछे करने उतरी जमैका थलाईवाज की टीम ने ग्लेन फिलिफ और आसिफ अली की तेज पारी के दमपर 7 गेंद शेष रहते हुए जीत अपने नाम की।बता सेंट लुसिया टीम की शुरुआत बढ़िया नहीं रही थी।

गावस्कर का भावुक बयान, दुनिया को अलविदा कहते समय धोनी का ये शॉट देखने की इच्छा टीम को पहला झटका रहकीम कॉर्नवाल के रुप में लगा और वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर ने मार्क देयल के साथ पारी को आगे बढ़ाया पर वो चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर परमौला का दूसरा शिकार बने ।उन्होंने 6 गेंदों पर 17 रन बनाए।टीम के 2 विकेट गिरने के बाद रोस्टन चेज ने पारी को संभाला। रोस्टन ने फ्लेचर के साथ मिलकर 50 रन के स्कोर के पार पहुंचाया। फ्लेचर 22 रन की निजी स्कोर पर रसेल का शिकार बने ।

IPL फाइनल में इस दिग्गज खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, नाम जानकर होंगे हैरान

अंत में चेज एक छोर को थामे रहे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे इस तरह सेंट लूसिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन स्कोर बनाने में सफल रही।रोस्टन ने 42 गेंदों में 52 रन बनाए और इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। लक्ष्य पीछा करने उतरी जमैका ने भी अपने जल्दी विकेट गंवाए। ओपनर बल्लेबाज चैडविक वाल्टन(2) और निकोलस किर्टन (1) टीम के स्कोर 13 रन पर पवेलियन लौटे।

इस भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, हमारे पास है इतने महान कप्तानों की विरासत

इसके बाद तीसरे विकेट कप्तान पावेल (26)के रूप में गिरा और वह कॉर्नवाल का शिकार हुए। अंत में टीम को फिलिफ और आसिफ अली जीत तक लेकर आए। ग्लेन फिलिफ ने जहां 29 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं आसिफ अली 27 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे और इस दौरान उन्होंने पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े।