कोरोना वायरस के खौफ के बीच विराट- अनुष्का ने की बड़ी अपील
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया के साथ ही भारत के लोगों में भी खौफ है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या 250 के पार पहुंच गई है । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते पीएम मोदी से लेकर तमाम सेलिब्रिटी लोगों से घर से ना निकलने की अपील कर रहे हैं।
आईपीएल 2020 के रद्द होने पर इन तीन खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान
हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी देश के लोगों को बड़ा संदेश दिया है।अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए सभी से अपील की है कि वो जितना हो सके भीड़ से बचने की कोशिश करें। इससे पहले पीएम मोदी ने भी 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की है।
जानिए किसके नाम हैं आईपीएल में सबसे कम उम्र में खिताब जीतने का रिकॉर्ड
विराट ने कहा – हम सभी जानते हैं कि बहुत कठिन समय है। साथ ही उन्होंने कहा – इस कोरोना वायरस को फैलने से मिल जुलकर ही रोका जा सकता है। उनका कहना रहा कि हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए घरों में ही रहें। आप भी यही करिये, वहीं अनुष्का ने कहा घर पर रहिए और स्वस्थ रहिये।
ये हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से अब तक लोगों की ज़िंदगी पूरी तरह से थम गई है।इस घातक वायरस का अब भी भारत पर बहुत खतरा मंडरा रहा है और इसलिए लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है। सरकार लगातार देश के नागरिकों को इस वायरस से बचाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रही है।