IND vs AUS बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इस बात को लेकर खड़ा हुआ विवाद, भारत ने उठाए सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा।मुकाबले से पहले अभ्यास पिचों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सामने आई जानकारी की माने तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को उपलब्ध कराई गईं अभ्यास पिचों में काफी अंतर नजर आ रहा है।
Happy New Year 2025 साल 2024 में वनडे के तहत इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
इसको लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल खड़े किए हैं।टीम इंडिया को दी गई पिचों में न तो उछाल है और न ही तेजी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को दी गई पिचों पर उछाल और तेजी दोनों ही हैं। भारतीय टीम को जो पिचें मिली हैं, उनसे केएल राहुल की उंगली में चोट लगी और भारतीय कप्तान रोहित भी चोटिल हो गए थे।
Vinod Kambli अचानक बेहोश होकर गिरे, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
अभ्यास पिचों को लेकर मचे विवाद पर पिच क्यूरेटर ने भी स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने इस बारे में कहा, हमें भारतीय टीम का कार्यक्रम पहले ही पता चल गया था, लेकिन हम आम तौर पर मैच से 3 दिन पहले मैच आधारित पिच उपलब्ध कराते हैं।
यह नियम सभी टीमों पर लागू होता है। लेकिन अभ्यास मैच अलग मिलने से भारतीय टीम को जरूर नुकसान होगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया की नजरें अब चौथा टेस्ट मैच जीतने पर रहने वाली हैं, ताकि सीरीज में बढ़त हासिल की जा सकी । टीम इंडिया वैसे तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बनी हुई है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी भारत के सामने चुनौती बन रही है।