×

कोच Justin langer का बड़ा बयान, Australia ने खोया हुआ सम्मान वापस हासिल किया

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है जहां वह टी 20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। इन मुकाबलों से पहले ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कंगारू टीम ने अपना खोया हुआ सम्मान फिर से हासिल कर लिया है ।

Babita Phogat ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने की कर डाली मांग, जानिए आखिर क्यों

दरअसल साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में कंगारू खिलाड़ी बॉल टेंपरिंग करते हुए पाए गए थे, और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉप्ट पर बैन लगा दिया था।

IPL के लिए यूएई रवाना होने से पहले Kane williamson को सता रहा है ये डर

हालांकि अब सब कुछ सही हो गया है। स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों ने भी अपना बैन खत्म होने के बाद पिछले साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। इसलिए जस्टिन लैंगर को लगता है कि कंगारू टीम ने अपना खोया सम्मान फिर से हासिल कर लिया है।पुराने घटना क्रम को याद करते हुए कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, टीम ने साउथ अफ्रीका में काफी गलत फैसला किया था और हमने व्यक्तिगत रूप से और सभी से मिलकर इसका खामियाजा भुगता ।

IPL 2020 के रद्द होने का अब भी मंडरा रहा है खतरा, वजह आई सामने उन्होंने साथ ही कहा, पर मुझे लगता है कि दो साल बाद हमने फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वहीं सम्मान हासिल कर लिया है हमें ऑस्ट्रेलिया में घरेलू दर्शकों को गौरन्वावित करना था और उम्मीद है कि हमने ऐसा कर लिया है। मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह । बता दें कि इंग्लैंड दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम रहने वाला है जहां वह कोरोना वायरस की वजह से लगे लंबे ब्रेक के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी।