जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के आगाज से पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और बीते दिन इसकी जानकारी सामने आई है।
Eng vs Pak 3rd Test Day4: चौथे बारिश ने बिगाड़ा खेल, पाकिस्तान का स्कोर 100/2
उसेन बोल्ट ने हाल ही में अपने 34 वें बर्थेडे पर पार्टी दी थी जिसमें कई सेब्रिटीज के साथ क्रिस गेल भी शामिल हुए थे।पार्टी में शामिल हुए लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था और सामाजिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा था।इसलिए मानाकर चला जा रहा है कि उसेन बोल्ट के बाद पार्टी में शामिल हुए और भी कई लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव निकल सकते हैं।
Coronavirus की चपेट में आया दुनिया का सबसे तेज धावक
बता दें कि क्रिस गेल पर भी कोरोना वायरस का खतरा है , हालांकि अब तक इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है। बता दें कि 19 सितंबर से यूएई में शुरु होने जा रहे आईपीएल का हिस्सा क्रिस गेल को भी बनना है । गेल लीग में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल से पहले गेल ने मौजूदा समय में जारी सीपीएल 2020 में हिस्सा नहीं लिया है ।
IPL के इतिहास में डेथ ओवर्स के तहत सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ये 5 बल्लेबाज
उन्होंने निजी कारणों को हवाला देखकर नाम वापस ले लिया था।अब जब वह आईपीएल का हिस्सा बनेंगे तो उन्हें कोरोना टेस्ट प्रक्रिया से तो गुजरना ही होगा । गौर करने वाली बात है कि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जैविक सुरक्षित माहौल में रखा जा रहा है ताकि महामारी का खतरा कम हो और सभी खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट भी किया गया और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह टूर्नामेंट का हिस्सा बन पा रहे हैं।