×

 बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वेस्टइंडीज दौरे से पहले बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेते हुए नजर आए हैं। कुलदीप यादव मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लिया।बीते दिन ही बागेश्वर बाबा का जन्मदिन था , जिसमें कुलदीप यादव भी शामिल हुए।

 ENG vs AUS Live Streaming: जानिए भारत में कब-कहां और कैसे देखे पाएंगे लाइव एशेज का तीसरा टेस्ट

बागेश्वर धाम सरकार के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तस्वीर भी शेयर की गईं। साथ लिखा गया कि, भारतीय क्रिकेट के स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय लाड़ले कुलदीप यादव धाम पधारे पूज्य सरकार का जन्मोत्सव मनाया, साथ ही पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया…।बता दें कि कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है, लेकिन वह वनडे और टी 20 सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आएंगे।

IND vs WI: चयनकर्ताओं ने लिया बड़ा फैसला, टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुआ घातक खिलाड़ी
 

 बीते दिन ही भारत की टी 20 टीम का ऐलान किया गया, जिसमें कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। कुलदीप यादव के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन वह भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 34 विकेट ले चुके हैं।वहीं 81 वनडे मैचों में खेलते हुए 134 विकेट चटकाए हैं।

IND vs WI: बीसीसीआई ने अचानक टी 20 सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

 

इसके अलावा 28 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वह 46 विकेट ले चुके हैं।कुलदीप यादव के पास वेस्टइंडीज दौरे पर मौका है कि वह दमदार प्रदर्शन करके आगामी एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करें।विश्व क्रिकेट में चाइनामैन गेंदबाज बहुत कम हुए हैं और इसलिए टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव की अहमियत काफी होती है। वनडे विश्व कप भारत की धरती पर होना है, जहां स्पिनरों का जलवा  रहता है। कुलदीप यादव भी यहां की पिचों पर अहम साबित हो सकते हैं।