×

Cheteshwar Pujara  सचिन, द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में मारेंगे एंट्री, बस इतने रनों की है दरकार 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा के पास दिग्गजों के खास क्लब में एंट्री मारने का मौका रहने वाला है। बता दें कि सीरीज के पहले दो मैचों में चेतेश्वर पुजारा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन अब इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी पारी खेल सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेला, हालांकि उसमें वह कुछ कमाल नहीं कर सके।

Ashwin की गेंदबाजी पर Team India के इस धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक उठा दिए सवाल, मच गया बवाल
 

चेतेश्वर पुजारा इस प्रारूप के अनुभवी खिलाड़ी हैं और अब बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने  कंगारू टीम के खिलाफ अब तक 1932 टेस्ट रन बनाए हैं ।अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के बाकी दो मैचों में चेतेश्वर पुजारा 69 रन बना लेते हैं तो वह इस दिग्गज टीम के खिलाफ 2000 टेस्ट  रन पूरे कर लेंगे।

Women T20 World Cup: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, इतिहास रचकर बनाया महारिकॉर्ड
 

वह यह कारनामा करने वाले चौथे  भारतीय बल्लेबाज होंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर , वीवीएसल लक्ष्मण और राहुल  द्रविड़ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं । विराट  भी इस सूची में काफी पीछे हैं।

धाकड़ खिलाड़ी ने 37 की उम्र में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, Team India वापसी के लिए ठोका दावा 
 

विराट कोहली ने अब तक महज 1758 रन बना पाए हैं। साथ ही बता  देंकि ऑस्ट्रेलिया   कीओ र से केवल रिकी पोंटिंग  और माइकल क्लार्क ने बॉर्डर -गावस्कर  में 2000+ टेस्ट रन बना पाए हैं।अब चेतेश्वर पुजारा भी  इस टेस्ट सीरीज में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।चेतेश्वर पुजारा  के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।