×

Cheteshwar Pujara 12 जुलाई से एक्शन में आएंगे नजर, टेस्ट मैच में दिखाएंगे जलवा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है। इस दौरे का हिस्सा धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नहीं हैं, लेकिन वह 12 जुलाई ही से एक टेस्ट मैच खेलेंगे। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से दूर दिलीप ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं। बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा। साउथ और वेस्ट जोन के बीच बुधवार से मैच शुरु होगा।

Shubman Gill पर मंडराया खतरा, Team India से हो जाएगा पत्ता साफ
 

चेतेश्वर पुजारा ने फाइनल मैच की तैयारी करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह नेट्स पर स्ट्रेट ड्राइव लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन ने 19 बार जीता है।वहीं साउथ जोन 14 बार खिताब जीत चुकी है। पिछले साल फाइनल मुकाबले में साउथ जोन को अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली वेस्ट जोन  टीम ने 294 रनों से हराया था।टीम इंडिया से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्ले से आलोचकों और चयनकर्ताओं को जवाब दे रहे हैं ।

Virat Kohli के पास टेस्ट में अपना औसत सुधारने का मौका, विंडीज के खिलाफ करना होगा ये काम 
 

उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के लिए 133 रन की पारी खेलकर जीत के नायक की भूमिका निभाई। साउथ जोन के उपकप्तान मयंक अग्रवाल बार-बार चयनकर्ताओं की अनदेखी के शिकार सरफराज खान और टीम से बाहर पृथ्वी शॉ भी पिछले रणजी सीजन के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

World Cup 2023 से पहले छाया ये भारतीय खिलाड़ी, ICC ने दिया बड़ा अवॉर्ड
 

गौरतलब हो कि चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए आखिरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में खेलते हुए नजर आए थे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम की बाकी बल्लेबाजों की तरह ही बल्ला नहीं चला था। इसके बाद विंडीज दौरे के लिएउन्हें मौका नहीं दिया गया। चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर करने पर दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल भी खड़े किए।