×

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत- पाक के मैच में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे युवराज

 

1 जून से चैंपिंयस ट्रॉफी का आगाज होने  जा रहा है , और भारत पहला मैच चिरप्रतिद्विंदी पाकिस्तान के साथ खेलने जा रहा  है। इस मैच में तमाम प्लेयर पर लोगों की नजरे रहने वाली हैं।यह मैच चार जून को होने जा रहा है । और इस मैच में युवराज सिंह पर खास नजरे रहने वाली है जो करीब 11 साल बाद टूर्नामेंट का हिस्सा होने जा रहे हैं।

भारत द्वारा खेले गए दो अभ्यास मैचों में बुखार की वजह से युवराज सिंह उनका हिस्सा नहीं बन पाए थे। पर 4 जून होने वाले भारत पाक के मैच में वह उतरने वाले हैं । इसी मैच में वे सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे । बता दें 5 बार चैंपियंस ट्रॉफी  खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।

Yuvraj

पर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरकर युवराज सिंह इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे  । और सबसे अधिक चैंपियंस ट्रॉफी  टूर्नामेंट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे । युवराज सिंह पांचवी इस टूर्नामेंट को खेलने जा रहे है और इस टूर्नामेंट खेलकर सबसे अधिक चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी युवराज बन जाएंगे।

Yuvraj Singh

इस पहले सचिन  के नाम ये रिकॉर्ड था। जिसमें ने 1998, 2000, 2002, 2006 और 2009 के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। अब युवराज सिंह भी सबसे अधिक चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने के साथ सचिन की बराबरी कर लेंगे। भारत पाक के बीच होने वाला ये मैच बड़ा ही अहम माना जा रहा है। तमाम खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी इस मैच में अहमियत दी जाएगी ।

ये भी पढ़े-

क्रिकेटर गौतम गंभीर के नाम पर हो रहा है ये गौरखधंधा, चिंता में डूबे गंभीर, बड़े बडे़ क्रिकेटर भी आ गए हैं टेशन में

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया ऐसा कुछ कमाल की सारी टीमें डर गईं इस बार

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा कुछ अनोखा होने जा रहा है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ

चैंपियंस ट्रॉफी: ये है वो बड़ी वजह जिसके आधार पर पाकिस्तान हरा सकता है भारत को

आखिर क्यों सहवाग पाकिस्तान को लेकर हमेशा इन गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं