×

चैंपियंस ट्रॉफी: बांग्लादेश के ये हैं वो शातिर खिलाड़ी जो भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं

 

आज चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएग, यह एजबेस्टन मैदान में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा । इस मैच में भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है कि वही मैच जितेगी, पर बांग्लादेश की टीम को कम आंका जाना सही नहीं होगा । क्योंकि हाल की चैंपियंंस ट्रॉफी उसका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है  , जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि बांग्लादेश  भी भारत को कांटे की टक्कर देगी।

एक ओर दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत के बाद टीम इंडिया का मनोबल सातवे आसमान पर पहुंच चुका है । इसलिए हो सकता है इसी वजह से वह आसानी से बांग्लादेश को हरा दे। और इस मैच की विजेता टीम 18 जून को सेमीफाइनल में भिड़ने वाली है। इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्ताने इंग्लैंड विकेट  से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है ।

अगर टीमों के प्रदर्शन की बात की  जाए तो बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फोर्म  में चल रहे हैं , रोहित शर्मा और धवन इस  मैच के टूर्नामेंटों शतकीय साझेदारी कर चुके हैं । भारत ने पिछले मैचों में 300 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। दूसरी विराट कोहली भी जबरदस्त फोर्म में चल रहे हैं ।इस चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की टीमें बेहतरीन टीमों में से उभरकर निकली है । इसने ग्रुप मैच में अपने खिलाड़ी शाकिब और महमदुल्लाह की शतकीय पारियों की दम पर न्यूजीलैंड को मात दी थी । ये दो खिलाड़ी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

इस लिए इस बात से लगता है कि टीम का मनोबल बढ़ा है तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार जैसे बल्लेबाज भी  टीमें मौजूद हैं। बांग्लादेशी टीम में मुस्तफिजुर रहीम, कप्तान मशरफे मुर्तजा, तस्किन अहमद, रुबैल हुसैन और शाकिब जैसे गेंदबाज भी प्रमुख रुप से नजर आते हैं ।  इससे पहले 2015 के एक वनडे सीरीज में  अपनी धरती पर  बांग्लादेश को मात दी थी।

दोनों टीमें–

टीम इंडिया–
विराट कोहली (कप्तान),  शिखर धवन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, उमेश यादव, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश टीम
मशरफे मोर्तजा(कप्तान), इमरूल कायेस, तमीम इकबाल, तस्किन अहमद, महमदुल्लाह, मेहदी हसन, मोसदेक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, रूबल हुसैन, सब्बीर रहमान, शफिउल इस्लाम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, सुंजामुल इस्लाम।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

चैंपियंस ट्रॉफी : पाक ने किया बड़ा उलटफेर, मेजबान इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा

PAK vs ENG: पाक गेंदबाजों ने किया कमाल और इंग्लैंड को 211 रन पर ही समेट दिया

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा और 165 रन पर ही 6 विकेट चटकाए

PAK vs ENG : इंग्लैंड ने चौथा विकेट खोया , कप्तान इयोन मोर्गन भी पवेलियन पहुंचे

PAK vs ENG: जो रूट के रुप में इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, स्कोर 28 ओवर में 129 रन