×

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए इंग्लैंड को दिया 278 रन का लक्ष्य

 

चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा  ही अहम मुकाबला खेला जा रहा है। आज दो बड़ी प्रमुख टीमों के बीच मैच जारी है आज चैंपियंस ट्रॉफी के 10  वे मैच के रुप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर का मैच जारी है ।यह मैच इंग्लैंड एजबेस्टन मैदान पर जारी है जिसमें इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।

इसलिए मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत पहले हुई। ऑस्ट्रेलिया क पहला विकेट  डेविड वॉर्नर के रुप में गिरा ।  वॉर्नर ने 25 बॉल में 21 रन की पारी खेली, जिसमें उनके चार चौके शामिल हैं।   इंग्लैंड के गेंदबाज  मार्कबुड ने उनका विकेट लिया।

वॉर्नर के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ मैदान पर आए है। एरोन फिंच ने 47 बॉल में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है, आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट एरोन फिंच के रुप में गिरा, उन्होंने 68 रन की पारी खेली।ज़िसमें  8 चौके शामिल हैं ।  फिंच  बेन स्टोक्स की गेंद पर मोर्गन को कैच दे बैठे थे ।

फिंच के बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की ओर  मोइसेस हेंरीक्वेस  आए।   ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट मोइसेस हेंरीक्वेस के रुप में गिरा उन्होंने  19 बॉल में 17 रन की पारी खेली । ऑस्ट्रेलिया का चौथे विकेट के रुप में स्टीव स्मिथ का विकेट गिरा, इन्होंने 77 बॉल में 56 रन की पारी खेली। स्मिथ मार्कवुड की गेंद पर लियम प्लंकेट को कैच दे बैठे थे ।  ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट मैक्सवेल के रुप में गिरा, इन्होंने 20 रन की पारी खेली । ऑस्ट्रेलिया का छंठवा विकेट मैथ्यू वेड के रुप में गिरा इन्होंने दो रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया का सांतवा विकेट मिशेल स्टार्क के रुप में गिरा, ऑस्ट्रेलिया को आठवा विकेट पैट क्यूमिंस के रुप में गिरा, ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट एडम ज़म्पा के रुप मेें गिरा । इस मैच में ट्रेवस हेड ने 71 रन की पारी खेली । ऑस्ट्रेलिया ने 50  ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए, जीत के लिए इंग्लैंड को 278 रन बनाने होंगे ।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

चैंपियंस ट्रॉफी: ग्लैन मैक्सवेल के रुप में ऑस्ट्रेलिया का पांंचवा विकेट गिरा, स्कोर 240 पहुंचा

 चैंपियंस ट्रॉफी : एरोन फिंच के रुप में ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका ,स्कोर 2 विकेट पर 136 रन

चैंपियंस ट्रॉफी : डेविड वॉर्नर के रुप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा 

चैंपियंस ट्रॉफी : डेविड वॉर्नर के रुप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा