Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड में इन 9 खिलाड़ियों की जगह हुई कन्फर्म, छह खिलाड़ियों को लेकर फंसा पेंच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने में अब बस कम ही समय बचा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से होनी है। वहीं फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी रणनीति बना रही हैं और जल्द ही टीमों का ऐलान किया जा सकता है।
भारत की टीम का ऐलान होने में देरी हो सकती है क्योंकि कई खिलाड़ियों को पेंच फंसा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में 9 खिलाड़ियों की जगह तो लगभग तय हो गई है, वहीं छह खिलाड़ियों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वैसे 15 सदस्यीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या की जगह पक्की दिख रही है, जबकि फिट होने पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के अलावा अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह मिल सकती है।
इसके अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतिश रेड्डी, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ऐसे नाम हैं, जिनको लेकर चर्चा हो रही है।वैसे तो 12 फरवरी तक ही टीमों ऐलान होना है। लेकिन खबर यह भी है कि बीसीसीआई ने टीम चयन के लिए आईसीसी से समय भी मांग लिया है।
ऐसे में जल्द सेजल्द भारतीय टीम का चयन हो सकता है वैसे तो 11 जनवरी को हेड कोच गौतम गंभीर, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर की मुंबई में मीटिंग होने वाली है,जहां कई विषयों को लेकर चर्चा हो सकती है। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से रोहित के भविष्य पर भी तलवार है और गौतम गंभीर के कोचिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं।