IND vs PAK: अगर आपको भी है बारिश की टेंशन, हो जाइए बेफिक्र
चैंपियन ट्रॉफी 2017 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले भले ही बारिश होने की संभावनाएं मौसम वैज्ञानिकों ने जता दी हों लेकिन मैच का लुत्फ उठाने वाले क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच बारिश से भी कम नहीं होगा। दरअसल, ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौसम पलटा खा सकता है और भारत-पाक के बीच होने वाला मैच बारिश से प्रभावित नहीं होगा।
मैच के दौरान बारिश आएगी या नहीं इस पर संशय है। क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने मैच के दौरान बारिश की संभावना महज 40 फीसदी जताई है। ऐसे में ये 60 फीसदी संभावनाएं बारिश नहीं होने के हैं।
करीब दो साल बाद भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने अपना दमखम दिखाती नजर आएंगी। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। ये दोनों टीमें चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट के तहत एजबेस्टन में भिड़ेंगी। गौरतलब है कि चैंपियन ट्रॉफी का दूसरा मैच जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था उसे भी बारिश होने के कारण रोकना पड़ गया था।
ये भी पढ़े :
IND VS PAK: क्या आज का सुपरहिट मुकाबला भी है फिक्स, क्या भारत आज हार जाएगा
IND vs PAK: अगर आपको भी है बारिश की टेंशन, हो जाइए बेफिक्र
हाशिम अमला ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कोहली को भी पीछे छोड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी में ये नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
विराट से छीन लिया गया “वीटो” पॉवर, अब नए कोच के चयन में नहीं चलेगी मर्जी
ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है