क्या विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की राह पर हैं ?
कप्तान विराट कोहली को इतिहास कितना याद रखने वाला इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है । बल्लेबाजी के लिए भले विराट कोहली जाने जाते है पर कितना दम इनकी कप्तानी में भी रहने वाला है । इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है । जिन गतिविधियों से विराट की कप्तानी गुजर रही है फिर चाहे वह कोच विवाद को मसला, या कप्तान की मनमानी वाला रवैया ।
ये भी पढ़े : इस महिला क्रिकेटर के प्रदर्शन से ज्यादा उसकी अदा पर कायल हुए जा रहे हैं लोग, तस्वीरें देखें
कहीं न कहीं विराट भविष्य को लेकर आंशकित करता हुआ नजर आता है । और किसी भी टीम में सफलत्तम कप्तान उसे माना जाता है जिसे इतिहास याद रखता है। उसके काम को सम्मान दिया जाता है । विराट का सफर तो अभी शुरु हुआ, और उन्हें कई सारे बड़े टूर्नामेंट को अभी खेलना है। लेकिन उससे पहले ही उनकी कप्तानी में विवाद का आ जाना है किसी कप्तान के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है ।
ये भी पढ़े : महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सैलरी में है ये बहुत बड़ा अंतर, जानकर आप भी सख्ते में पड़ जाएंगे
ये भी पढ़े : अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद ये बड़ा खामियाजा भुगतने जा रही ही टीम इंडिया
लेकिन विराट को जिस डगर पर चलते हुए नजर आ रहे हैं वो डगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से काफी मिलती जुलती नजर आ रही है । रिकी की गिनती ऑस्ट्रेलिया के लिए सफल कप्तान थे, पर उनको भी वो सम्मान नहीं मिला सका , जो ऑस्ट्रेलिया के बांकी कप्तान जैसे – स्टीव वॉ , एडम गिलक्रिस्ट को मिला करता है ।
ये भी पढ़े : आखिर क्यों क्रिकेटर हरभजन सिंह बनना चाहते थे ट्रक ड्राइवर?
हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय दौर पर आई थी। तब स्टीव वॉ ने कहा था की विराट की कप्तान में रिकी पोंटिंग की कप्तानी के तत्व नजर आते हैं ,रिकी पोंटिंग की व्यक्ति शैली बिलकुल अलग थी, पर मैदान पर उनका अक्रामक रवैया था, और यही तत्व भारतीय कप्तान विराट कोहली में भी नजर आता है ।
ये भी पढ़े: रवि शास्त्री की राह में रोड़ा बना ये पूर्व क्रिकेटर, क्या ये है शुरूआत दो दमदार क्रिकेटर्स के बीच जंग की!
कप्तान की दौर किसी विवाद पड़ना सबसे ज्यादा करियर के लिए घातक साबित हो सकता है । भारतीय कप्तानों की श्रेणी में कपिल देव से लेकर गांगुली तक प्रशंसकों के बीच अपनी अहम जगह बनाए हुए हैं, धोनी ने खुद कप्तान के रुप में अपनी एक अलग छवि बनाई है ।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा