LIVE मैच में इस युवा खिलाड़ी को थप्पड़ मारने दौड़े कप्तान Rohit Sharma, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार 9 मार्च से चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला। कंगारू टीम 4 विकेट खोकर 255 रन बनाने में सफल रही। मैच के पहले दिन ऐसी घटना घटी है, जिसकी चर्चा है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले दिन ऐसा कुछ हुआ जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Prithvi Shaw की इस सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया तहलका, देखकर फैंस भी हुए हैरान
बता दें कि लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को किसी बात पर थप्पड़ दिखा दिया। जैसे ही ये नजारा सामने आया, हर कोई हैरान हुआ। अब वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस शेयर कर रहे हैं। यह घटना तब घटी जब ड्रिंक्स के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर मैदान पर ले आए। ब्रेक खत्म होने के बाद जब ईशान ड्रेसिंग रूम लौटे तो काफी हड़बड़ी में दिख रहे थे ।
IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा कर बैठे बड़ी गलती, टीम को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
वे दौड़ लगाते हुए बोतल इकट्ठी कर वापस जा रहे थे। कप्तान रोहित आराम से पानी पी रहे थे,जैसे ही ईशान दौड़ लगाते हुए रोहित के पास आए तो उन्होंने बोतल थमाने की कोशिश की ,लेकिन ईशान किशन की स्पीड ज्यादा होने की वजह से बोतल उनके हाथ से छूट गई।
बड़ी ख़बर: IND VS AUS सीरीज के बीच इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का हुआ निधन
बोतल नीचे गिरने के बाद रोहित शर्मा ने ईशान किशन को थप्पड़ दिखा दिया।हालांकि रोहित ने यह मजाकिया अंदाज में ही किया। बता दें कि ईशान किशन को भारत की टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है।लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका उन्हें नहीं मिल सका। सीरीज के चार मैचों के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन पर केएस भरत को ही तरजीह दी।