WTC Final में कप्तान Rohit Sharma ने कर दी ये बड़ी गलतियां, टीम इंडिया पर मंडराया हार का संकट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।मुकाबले में टीम इंडिया अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के दम पर मुश्किल परिस्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की पारी के दम पर मजबूत पकड़ मुकाबले में बना ली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा की ओर से तीन बड़ी गलतियां हुईं, जिसके बाद टीम इंडिया पर हार का संकट मंडराता दिख रहा है।
पहली गलती- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बड़ी गलती ये हो गई कि उन्होंने इस मैच में दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका नहीं दिया । टीम इंडिया में पहले से ही शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपना योगदान देता।ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखते हुए आर अश्विन को मौका दे सकते हैं।
WTC final में Travis Head ने शतक जड़कर मचाया तहलका, रच दिया ये नया इतिहास
जडेजा की तुलना में अश्विन काफी बेहतर स्पिनर हैं।दूसरी - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की दूसरी सबसे बड़ी गलती ये रही है कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच का पूरा फायदा उठाया ।
ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।तीसरी - कप्तान रोहित शर्मा की तीसरी सबसे बड़ी गलती यह रही कि उन्होंने मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों को उतार दिया। रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल कर लिया।कंगारू टीम के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को अच्छे से खेलते हैं।