×

 Breaking PAK vz NZ सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा  किया रद्द 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।।  पाकिस्तान क्रिकेट  बोर्ड को बड़ा झटका लगा है।दरअसल   आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच  वनडे सीरीज की शुरुआत होनी  थी लेकिन सुरक्षा कारणों से  न्यूजीलैंड ने खेलने से इनकार कर दिया । साथ ही कीवी टीम का पाकिस्तान का यह पूरा दौरा रद्द हो गया है।   

बता दें कि कीवी टीम पूरे 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने  आई  थी  । पाकिस्तान  और  न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी।  सीरीज के रद्द होने के  जानाकरी  पीसीबी ने शुक्रवार  को  दी है  और उन्होंने कहा  कि इस सीरीज को भविष्य में आयोजित किया जाएगा। पीसीबी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और  सीरीज के स्थगित होने की जानकारी दी 

पीसीबी  ने ट्विटर पर   लिखा, आज सुबह  न्यूजीलैंड क्रिकेट  बोर्ड ने हमें  जानकारी  दी  कि उन्हें सुरक्षा  व्यवस्था  को लेकर सतर्क किया गया है । इस वजह से उन्होंने सीरीज को स्थगित करने का  फैसला किया है । पीसीबी और पाकिस्तान सरकार के सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।एक अन्य ट्वीट में पीसीबी ने लिखा, हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इसका  अश्वासन दिया है

पीएम इमरान खान ने  न्यूजीलैंड के  प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें जानकारी दी  कि हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया प्रणालियों में से एक है और आने वाली टीम के लिए किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा खतरा मौजूद नहीं है। इस घटना के बाद माना जा रहा है कि  भविष्य में    और कई टीमें  पाकिस्तान का दौरा करने से  कतराएंगी।हाल ही के  समय में पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  की वापसी  हुई थी लेकिन न्यूजीलैंड का इस तरह  दौरा रद्द  करना पीसीबी के लिए  बड़ा झटका है।