×

Breaking,IPL 2021, DC vs KKR Qualifier 2 कोलकाता ने टॉस  जीतकर लिया  पहले गेंदबाजी का फैसला 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल  2021 के दूसरे क्वालीफायर मैच के तहत  दिल्ली कैपिटल्स और  केकेआर आमने -सामने  हैं। दोनों टीमों के बीच शारजाह के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा  है।  इस मैच के तहत     कोलकाता   ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

आज यहां मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत  कर  रहे हैं, वहीं  केकेआर का नेतृत्व संजू  सैमसन के हाथों में हैं। बता दें कि  मुकाबले में दोनों टीमों के  लिए करो   या मरो की स्थिति  है।दरअसल जीतने वाली  टीम फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।  दोनों टीमों के पिछले मैच की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था,

वहीं केकेआर की टीम आरसीबी को मात देकर  आई  है । दिल्ली और कोलकाता  का  ग्रुप चरण के तहत   भी शानदार प्रदर्शन रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेले 10 मैचों में से  10 के तहत जीत दर्ज की और वह 20 अंक के साथ टॉप  पर रही ।वहीं केकेआर की टीम  ने 14 मैचों में से  7 के तहत जीत दर्ज की और वह 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर   रही।

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया है और ऐसे में वह   खिताब अपने नाम करने के लिए फाइनल में पहुंचना चाहेगी।केकेआर  आईपीएल की चैंपियन टीम है लेकिन उसकी निगाहें भी ट्रॉफी जीतने पर हैं।दोनों टीमों के बीच यहां रोमांचक  भिड़ंत देखने  को मिल सकती है।

टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (C), दिनेश कार्तिक (W), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती