×

BREAKING, IND vs ENG भारतीय Test टीम में  शामिल हुए  तेज गेंदबाज  Prasidh Krishna

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।  इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम  में बड़ा बदलाव हो गया है ।दरअसल तेज गेंदबाज  प्रसिद्ध कृष्णा को  भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। अब  तक वे बतौर रिजर्व खिलाडी़ टीम के साथ  थे ।  पर बीसीसीआई ने खुद जानकारी दी है कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट  स्क्वॉड के तहत    प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल कर लिया गया है।

IND vs ENG Playing XI में जगह पाने के लिए तरस टीम इंडिया  ये खिलाड़ी, 9 महीने से बैठाया है बाहर
 


बता दें कि भारत  और इँग्लैंड के बीच जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टेस्ट सीरीज का चौथा मैच दो सितंबर से खेला जाएगा।बीसीसीआई  सचिव जय शाह की ओर से  जारी  विज्ञाप्ति में   प्रसिद्ध कृष्णा  को टीम में शामिल करने के बारे में जानकारी दी  गई है । अऩ्य खिलाड़ी पहले तरह की टीम में हैं।

Ind vs Eng, 4th Test भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत को कब -कहां और कैसे मोबाइल पर देख सकते हैं LIVE

वहीं    अब  इंग्लैंड दौरे पर बतौर रिजर्व  खिलाड़ी सिर्फ अर्जन नगवासवाला हैं।वैसे चौथे टेस्ट मैच के तहत प्रसिद्ध कृ्ष्णा को मौका मिलेगा,या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है  , क्योंकि अभी भी मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव  जैसे खिलाड़ी   भी मौका मिलने का इंतेजार कर रहे हैं।

T20 World Cup के लिए  Inzamam Ul Haq ने चुनी पाकिस्तान की  15 सदस्यीय टीम, जानें किन्हें दिया मौका 

 बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा  ने  सिर्फ 9 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव है ।वे  9 मैच में  34 विकेट ले चुके हैं । उन्होंने अंतिम प्रथम श्रेणी  क्लास  मैच में  पिछले साल मार्च में खेला था ।वे टीम  इंडिया  की ओर से वनडे   में उतर चुके हैं  ।उन्होने     6 विकेट लिए हैं । इसके अलावा   51 प्रथम श्रेण  ए मैच में वह  87 विकेट झटक चुके हैं । उनके ओवरऑल टी 20 करियर की बात करें तो वह  47  विकेट ले चुके हैं।