×

Breaking, ENG vs SA T20 World cup 2021  इंग्लैंड ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI देखें  यहां
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  टी 20 विश्व कप  2021 में   सुपर 12 राउंड के     27 वें मैच में   इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है ।  दोनों टीमों  शारजाह  क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने हैं , जहां  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम पिछले चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर  चुकी है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका अंतिम चार की उम्मीदों को   कायम रखने के लिए  हर हाल में जीत दर्ज करने के लिए बेताब है।   दोनों टीमों के बीच अब तक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है । जितने भी मैच खेले गए हैं उनमें से इंग्लैंड की टीम 11 के तहत तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम   9 मैचों के तहत जीत दर्ज करने में सफल  रही है।

 बता दें कि   बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज पर लगातार  तीन जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका  को अपने पिछले  मैच में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  हार मिली थी ।इससे  उनके अभियान  पर सवाल खड़े हो गए , इंग्लैंड इसका फायदा उठाना चाहेगा  और अपने ग्रुप अभियान को शानदार  रिकॉर्ड के साथ समाप्त करना चाहेगा।

इंग्लैंड की टीम   पर  वैसा कोई दबाव नहीं क्योंकि वह  सेमीफाइनल के  लिए क्वालीफाई कर चुकी है । ऐसे में वह दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ खुलकर खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति है और ऐसे में उसके सामने चुनौतियां रहने वाली हैं।इंग्लैंड और  दक्षिण अफ्रीका में कौन किस पर भारी पड़ता है , यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (W), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (C), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (W), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (C), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी