×

Breaking बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये  स्टार खिलाड़ी  T20 World Cup से हटा

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप से  पहले बांग्लादेश क्रिकेट  टीम को बड़ा  झटका लगा है। दरअसल  बांग्लादेश के स्टार ओपनर बल्लेबाज तमीम  इकबाल ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। तमीम इकबाल अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं लेकिन वह  टी 20 विश्व कप का भी  हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं।

IND vs ENG Sunil Gavaskar ने उजागर की Virat Kohli की बड़ी कमजोरी, जानिए क्या कुछ कहा 
 


उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा , मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं , लेकिन मैं टी 20विश्व कप के लिए  उपलब्ध नहीं रहूंगा  और यह उचित कारण है   कि युवा    सलामी बल्लेबाज, जो पिछले   15-16   टी 20 से खेल रहे हैं । मैं उनकी जगह  सीधे आकर टीम में शामिल हो जाऊ। यह अनुचित होगा और मेरा मानना है कि उनके पास  मुझसे ज्यादा बेहतर देने के लिए है।

IND vs ENG  चौथे टेस्ट से पहले भारत से थर-थर कांप रहा इंग्लैंड, जानिए आखिर क्या है वजह

बता दें कि  तमीम इकबाल पिछले  15 टी 20 मैचों  से बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं हैं। तमीम ने  पिछले टी 20 मैच में  जिम्बाब्वे के खिलाफ  9 मार्च 2020 में खेला  था  ।तमीम इकबाल की बात की जाए तो  78 टी 20 मैचों में 1758 रन बनाए हैं  वो इस प्रारूप में एक शतक और  7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं ।

CPL 2021 Kieron Pollard ने खेली धमाकेदार पारी , Shahrukh Khan की टीम को दिलाई जीत

वो बांग्लादेश की ओर से   अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच में सबसे  ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ।तमीम के नाम वनडे में एक खास  रिकॉर्ड भी हैं। वह किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ।उन्होंने शेर -ए- बांग्ला स्टेडियम में  2795 रन बनाए हैं। वहीं यहां 5 शतक और 19 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े हैं।