×

Braking, IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत के लिए इंग्लैंड को दिया 272 का लक्ष्य

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।  लॉर्ड्स टेस्ट मैच  के आखिरी दिन भारत ने दूसरी पारी  8 विकेट 298 रनों पर  घोषित की है। टीम इंडिया  को पहली पारी के आधार पर  271  की बढ़त हासिल   हुई है। ऐसे में इंग्लैंड  के सामने जीत के लिए  272 रनों का लक्ष्य  है। भारत के लिए दूसरी पारी में     पुछल्ले बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा ।    

IND VS ENG बुमराह से भिड़े  इंग्लैंड के खिलाड़ी तो गुस्से में आकर कप्तान  कोहली ने  अंग्रेजों को दी गालियां -देखें VIDEO
 


 मोहम्मद शमी  56 और   जसप्रीत बुमराह  34 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा   अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक (61) जड़ा। वहीं   चेतेश्वर पुजारा ने  भी  अहम पारी (45) खेली । इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट मार्क वुड ने लिए।वहीं   रॉबिन्सन और   मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए। सैम कुर्रन को एक विकेट मिला। ​

Afghanistan Crisis राशिद खान और मोहम्मद नबी IPL 2021 में खेल पाएंगे या नहीं  ?  जानिए यहां 
 


बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था ।भारत ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक (129) और  रोहित शर्मा के अर्धशतक(83) के  दम पर   364 रन बनाने का काम किया ।  भारत के लिए   पहली पारी में  विराट  कोहली  (42),रविंद्र जडेजा(40) और    ऋषभ पंत (37) ने भी  अहम पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में    जेम्स  एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए ।वहीं   ओली  रॉबिन्सन और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए । एक विकेट मोईन अली को मिला ।

IND vs ENG कप्तान Virat Kohli के  ये आंकड़े उड़ा  सकते हैं नींद, आप भी जानकर होंगे हैरान
 

इसके जवाब में इंग्लैंड ने      कप्तान जो रूट  की नाबाद शतकीय (180) पारी  के दम पर  391 रन बनाए । इंग्लैंड के  लिए पहली पारी में     जॉनी बेयरस्टो (57), रोरी बर्न्स (49) और मोईन  अली (27) ने भी अहम पारियों का योगदान दिया। भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने चार  और ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए ।वहीं दो विकेट मोहम्मद शमी ने लिए।