IPL में एक ओवर में खाए 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज की अचानक खुली किस्मत, चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में दिया मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया में एक नए चेहरा का चयन हुआ है। बता दें कि यह गेंदबाज वो है, जिसने आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के खाए थे। अब इस युवा स्टार गेंदबाज पर चयनकर्ता मेहरबान हुए हैं और उन्होंने बांग्लादेश सीरीज के लिए इसे चुना है।बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय को टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से खेलनी है।
फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ही टीम का ऐलान किया गया है।हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह यश दयाल हैं, जिन्हें 16 सदस्यीय टीम इंडिया में चुना गया है। उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले यश दयाल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। यश दयाल के खिलाफ आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। एक ओवर में पांच छक्के खाने के बाद दयाल का काफी बुरा हाल गया था।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान, इन घातक खिलाड़ियों की हुई वापसी
वह बीमार हो गए थे और उनका 5-6 किलो वजन भी कम हो गया था। पांच छक्के खाने वाले इस गेंदबाज को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर दिया था। फिर 2024 में आरसीबी ने यश दयाल पर दांव लगाया। 5 करोड़ की कीमत में खरीदा।
किंग कोहली ने एक साल में कमा डाले 847 करोड़ रुपए, लेकिन फिर भी विराट नहीं बने नंबर 1
आरसीबी में आकर यश ने शानदार वापसी की। यश ने सीजन में 14 मैच खेलते हुए 15 विकेट चटकाए। आईपीएल में शानदार वापसी का ईनाम यश दयाल को अब मौका मिला है कि उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है।माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा युवा स्टार गेंदबाज को डेब्यू का मौका भी दे सकते हैं।