जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज और यॉर्कर मैन के नाम से मशहूर लसिथ मलिंगा 28 अगस्त को 36 साल के हो गए हैं। लसिथ मलिंगा का अब तक का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है और उनके नाम कई उपलब्धियां और रिकॉर्ड दर्ज हैं और जिनके बराबर पहुंच पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। मलिंगा टेस्ट और वनडे प्रारूप से तो संन्यास ले ही चुके हैं पर टी 20 क्रिकेट में अब भी सक्रीय हैं।
CPL 2020 में मोहम्मद नबी ने किया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
वैसे हम यहां मलिंगा के ऐसे दो खास रिकॉर्ड का जिक्र रहे हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। बता दें कि लसिथ मलिंगा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 4 गेंदों 4 विकेट हासिल किए हैं। गौरतलब है कि साल 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। मलिंगा ने वनडे क्रिकेट में तीन बार हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा किया है।
MS Dhoni के आईपीएल छोड़ने के बाद ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के कप्तान
उन्होंने सबसे पहले साल 2007 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे करियर की पहली हैट्रिक ली थी। वहीं दूसरी बार विश्व कप 2011 में केन्या के खिलाफ और तीसरी हैट्रिक 2012 में कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी की थी। लसिथ मलिंगा के पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट के तहत 30 मुकाबले खेले जिनमें 101 विकेट लिए ।वहीं 226 वनडे मुकाबलों में 338 विकेट अपने नाम किए ।
IPL के तहत पिछले एक दशक में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
इसके अलावा 83टी 20 मुकाबलों के तहत वह 107 विकेट ले चुके हैं।इस साल टी 20 विश्व कप नहीं हुआ वरना वह उसमें श्रीलंका की कप्तानी करते हुए भी नजर आते । लसिथ मलिंगा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में जलवा दिखाया है ।वह लीग के सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने लीग के 122 मुकाबलों अब तक 170 विकेट लिए हैं।