×

IPL 2024 से पहले KL Rahul की चोट पर मिला बड़ा अपडेट, 17 वें सीजन में खेल पाएंगे या नहीं
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।केएल राहुल चोट के चलते क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं।इस वजह से ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए। सबसे बड़ा सवाल यही है कि केएल राहुल आईपीएल के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।आईपीएल के 17 वें सीजन का आयोजन 22 मार्च से होने वाला है। केएल राहुल की चोट से लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस भी टेंशन में आ गए हैं।

IND vs ENG धर्मशाला में इस खिलाड़ी का चलता है जादू, टीम इंडिया को देगा जीत की गारंटी
 

पहले तो मीडिया में ये ख़बरें थीं कि केएल राहुल आईपीएल से बाहर भी हो सकते हैं। अब केएल राहुल की हेल्थ पर अपडेट दिया है।केएल राहुल आईपीएल के पिछले सीजन में भी चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 9 मैच खेलने के बाद वह तब बाहर हुए थे, जिससे टीम को नुकसान झेलना पड़ा था।

IND vs ENG देवदत्त पडिक्कल का होगा डेब्यू तो टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट में होगा जबरदस्त फायदा 
 

पहले फैंस के बीच खुशी थी कि वे आईपीएल 2024 में वह एक बार फिर से अपने कप्तान को खेलते हुए देख सकेंगे, लेकिन राहुल की चोट ने फैंस के उत्साह पर पानी फेर दिया। केएल राहुल के हेल्थ पर जो अपडेट है, वह यह है कि राहुल मेडिकल टीम से परामर्श लेने के लिए लंदन गए हुए थे।

Yashasvi Jaiswal फिर रचेंगे इतिहास, बस 1 रन की दरकार और तोड़ देंगे Virat Kohli का 8 साल पुराना रिकॉर्ड
 

वह रविवार को ही लंदन से वापस आए हैं। फिलहाल वह लंदन से लौटने के बाद बेंगलुरु पहुंचे हैं, जहां वह बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जांच करवा रहे हैं। आशा है कि खिलाड़ी को एनसीए से रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट मिल जाएगा।तब जाकर ही केएल राहुल आईपीएल 2024 के तहत खेल पाएंगे। बता दें कि टूर्नामेंट की तैयारी इन दिनों जोरों जोरों से चल रही है।