टीम इंडिया में एमएस धोनी की वापसी मुश्किल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी की वापसी की संभावना पर संशय बना हुआ।दरअसल अभी तक यह तय नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं। हाल ही में एमएस धोनी के भविष्य को लेकर दिग्गजों के बयान आए हैं। दिग्गज वेंकटपति राज ने भी इशारों ही इशारों में धोनी की वापसी को लेकर बयान दिया है ।
उन्होंने कहा कि धोनी का इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी खिलाड़ी ज्यादा वक्त तक टीम से बाहर रहता है तो उसकी वापसी मुश्किल होती है। उसका टीम के साथ तालमेल बैठाना थोड़ा मुश्किल होता है।
राजू की माने तो धोनी पिछले 15 सालों से मैच विनर खिलाड़ी हैं और उनको लाखों लोग चाहते हैं लेकिन ये बात भी सच है कि लंबे ब्रेक के बाद वापसी आसान नहीं होती । राजू के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी इंडिया ए या घरेलू क्रिकेट खेलता है तो उसकी वापसी की उम्मीदें बनी रहती हैं लेकिन धोनी इन दोनों में से कुछ नहीं करते ।
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम मुकाबला वनडे विश्व कप 2020 में खेला था। उसके बाद से महेंद्र सिंह धोनी की वापसी नहीं हो पाई । माना जा रहा था कि धोनी आईपीएल से वापसी कर सकते हैं लेकिन फिलहाल लीग पर कोरोना वायरस के चलते संकट के बादल हैं। अगर आईपीएल रद्द होता है तो धोनी की वापसी होना भी संभव नहीं है।