×

IND VS  NZ के बीच होने वाली T20 सीरीज से पहले   क्रिकेट फैंस के लिए  बड़ी खुशख़बरी 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप  से बाहर होने के बाद भारतीय टीम अब घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच  17 नवंबर से टी 20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे।  दोनों टीमों के बीच  पहला टी 20 मैच  जयपुर के सवाई  मानसिंह स्टेडियम में  17 नवंबर को होगा।

NZ के खिलाफ Series से पहले जमकर बोल रहा इस भारतीय बल्लेबाज बल्ला, कीवी टीम की बढ़ेगी टेंशन
 


भारतीय टीम 10 नवंबर को जयपुर पहुंच जाएगी ।   स्टेडियम में  तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने का काम किया जा  रहा है । उम्मीद की जा रही है कि जयपुर में कोरोना के बाद पहली बार दर्शकों की  मौजूदगी में  अंतर्राष्ट्रीय मैच  होगा। बता दें कि 10 नवंबर को  भारतीय  खिलाड़ी जयपुर पहुंचेगे जो तीन दिन    होटल  में क्वारंटाइन रहेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर होंगे  Virat Kohli, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 

इसके बाद  भारतीय टीम 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभ्यास करेगी। न्यूजीलैंड की टीम टी 20 विश्व कप के बाद सीधे जयपुर पहुंचेगी , क्वारंटाइन पूरा करने  बाद अभ्यास में जुटेगी। बता दें कि राजस्थान सरकार ने  कोरोना की नई गाइडलाइन  जारी कर दी है। नियमों के तहत 100  फीसदी कैपेसिटी के साथ खेलकूद  प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति है।

Virat kohli ने बतौर  कप्तान अपने आखिरी टी 20 मैच  में क्या बल्लेबाजी नहीं की , सामने आई वजह

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम  में दर्शक दीर्घा बनानी शुरु कर दी है। क्रिकेट फैंस एक बार फिर से  मैदान पर मैच देखने के लिए  आ सकेंगे , यह उनके लिए किसी   बड़ी खुशख़बरी से कम नहीं है। बता दें कि सवाई  मानसिंह स्टेडियम में लंबे वक्ते के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। 16 अक्टूबर 2013 को    यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने आखिरी   मैच खेला था।भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के अलावा  टेस्ट  मैचों की  सीरीज भी खेलनी है।