Team India के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, घातक खिलाड़ी ने शुरु किया अभ्यास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इन दिनों चोटों से जूझ रहे हैं।एशिया कप और विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की चोटों ने टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ाई है।इन सब बातों के बीच एक घातक खिलाड़ी को लेकर खुशख़बरी सामने आई है ।
Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर बड़ी उपलब्धि, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बने खिलाड़ी
दरअसल टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने चोट के बाद वापसी करते हुए अभ्यास शुरु कर दिया है। बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं, जो लंबे वक्त से चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें नेट्स पर एक बड़ा शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है।कैप्शन में उन्होंने बुरी नजर से बचाने वाला इमोजी लगाया है।
IND vs WI 1st Test: दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत मजबूत स्थिति में, रोहित और जायसवाल ने जमाए पैर
बता दें कि पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के घरेलू वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। यही नहीं वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए थे। उन्होंने सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था जिनमें 42 रन बना सके थे। अंतिम टेस्ट मैच में उन्हें पीठ की चोट लग गई थी।
Team India से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी का गरजा बल्ला, इस टूर्नामेंट में खेली दमदार पारी
अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट के इलाज के लिए श्रेयस अय्यर ने इस साल अप्रैल में लंदन में सर्जरी कराई थी।इसके बाद वह रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकडेमी पहुंच गए थे। बता दें कि इस दौरान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से बाहर रहे और इसके बाद वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का भी हिस्सा नहीं बन सके।