×

Big news: World Cup पर आई PAK से आई बड़ी ख़बर, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है।टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। पहले विश्व कप के लिए पाकिस्तान के भारत दौरे करने के पीछे संशय के बादल थे, लेकिन अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके यह साफ कर दिया है कि टीम भारत का दौरा करेगी या नहीं ? विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर जाने वाली है।

 Suryakumar Yadav ने T20I में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐतिहासिक मैच में हुए फ्लॉप

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसलिए, आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खेलने के लिए हमने अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है।पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति उसके अंतरराष्ट्रीय खेल-संबंधी दायित्वों को पूरा करने के रास्ते में नहीं आनी चाहिए।

IND vs WI 2nd T2O Live टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी
 

साथ ही कहा, हम इन चिंताओं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। 

World Cup 2023 के लिए क्या फिट हो जाएगा ये धाकड़ बल्लेबाज, कप्तान ने दिया जवाब   

विश्व कप के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है।पहले भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होना तय हुआ था।लेकिन उस दिन से नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। अब विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच का बदलाव किया जा चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।