Babar Azam की टीम का बड़ा कारनामा , T20 इंटरनेशनल में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी 20 मैच जीतने के साथ ही एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को पहले टी 20 मैच में 63 रनों से जीत दर्ज की। साथ ही पाकिस्तान ने एक साल में सबसे ज्यादा 18 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
IND VS SA Rohit Sharma पर Test के बाद ODI से सीरीज से भी बाहर होने का मंडरा खतरा
पाकिस्तान ने इस साल अब तक18 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं। बता दें कि टी 20 क्रिकेट में इस साल यह किसी भी टीम की सर्वाधिक जीत हैं । पाकिस्तान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़े जाने का काम किया। एक कैलेंडर ईयर में 18 टी 20 मैच जीतने वाली पाकिस्तान इकलौती टीम बन गई है।इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2018 में कुल 17 टी 20 मैच जीते थे।
PAK vs WI पहला T20 में नहीं चला बल्ला, घर में बुरी तरह फ्लॉप हुए पाक कप्तान Babar Azam
पाकिस्तान के खिलाफ 201 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर में 137 रन पर जाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। पाकिस्तान के लए मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 और हैदर अली ने 39 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली । अंत में मोहम्मद नवाज ने 10 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए।