Ashes Series कोरोना की वजह से लिया गया बड़ा फैसला, यहां खेला जाएगा आखिरी टेस्ट मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना महामारी का असर एशेज सीरीज पर भी देखने को मिल रहा है है। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल वेस्ट ऑस्ट्रेलिया में सख्त क्वारंटीन नियमों के कारण पर्थ के क्रिकेट मैच का आयोजन करने में असमर्थ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के द्वीप राज्य तस्मानिया की राजधानी होबार्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट मैच की मेजबानी करेगी।
बता दें कि विक्टोरिया , न्यू साउथ वेल्स, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और कैनबरा ने मैच की मेजबानी अधिकारी के लिए बोली लगाई थी , लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया की सरकार को आखिरी टेस्ट की मेजबानी के अधिकार दे दिए। बता दें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए टेंडर जारी किए थे ।
इस हफ्ते की शुरुआत में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के बीच अहसमति के बाद पर्थ से आखिरी टेस्ट मैच को स्थानंतरित करने का फैसला लिया गया।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है ।
मौजूदा सीरीज में दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। कोरोना वायरस के खतरे की वजह से ऑस्ट्रेलिया में कड़े प्रोटोकॉल हैं जिसका पालन खिलाड़ियों को भी करना पड़ रहा है। एशेज सीरीज की मेजबानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है। कंगारू बोर्ड की पूरी कोशिश इस बात पर है कि किसी भी हाल में सीरीज कोरोना से प्रभावित ना हो और इसका सफल आयोजन हो सके।