×

Indore Test की Pitch को लेकर बड़ा विवाद, ICC भी ले सकता है एक्शन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है।मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी 109 रनों पर ढेर हो गई थी, वहीं इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे। इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच पर जिस तरह से बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है, उससे सवाल खड़े हो गए हैं। इंदौर की पिच को लेकर आईसीसी भी बड़ा एक्शन ले सकता है ।

BAN vs ENG 1st ODI Highlights: डेविड मलान के शतक के दम पर भी मुश्किल से जीता इंग्लैंड, बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
 


आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड का पिच की खराब प्रकृति पर संज्ञान लेना निश्चित है और नागपुर और दिल्ली की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दिए जाने के बाद मौजूदा टेस्ट मैच को ‘औसत से कमतर’ की रेटिंग मिल सकती है। बता दें कि दो हफ्ते पहले ही धर्मशाला से तीसरा टेस्ट मैच इंदौर शिफ्ट किया गया।ऐसे में सवाल है कि क्या क्यूरेटर को पिच तैयार करने के लिए पूरा समय मिल पाया।

Indore Test में इस खिलाड़ी ध्वस्त कर दिया Shane warne का रिकॉर्ड, किया बड़ा कारनामा

दिग्गज खिलाड़ी भी पिच को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसकर ने कहा , अगर आप अच्छा क्रिकेट देखना चाहते हो तो पिच से ही सारा अंतर पैदा होता है। आपके  आसमान उछाल वाले विकेट होने चाहिए ताकि बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबरी का मौका मिल सके।

IND vs AUS:टीम पर बोझ बना यह खिलाड़ी, मौके का नहीं उठा पा रहा फायदा 
 

अगर पहले ही दिन और पहले ही सत्र से गेंद टर्न लेने लगेगी और वो भी असमान उछाल के साथ तो इससे टेस्ट क्रिकेट का मजाक ही बनता है। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भी इंदौर की पिच को लेकर सवाल खड़े करते हुए आलोचना किए जाने का काम किया।