Bhuvneshwar Kumar ने घातक गेंदबाजी से मचाई तबाही, टीम के लिए खोला पंजा
 

 
S

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने घरेलू क्रिकेट में घातक प्रदर्शन से तबाही मचा दी है। एक बार फिर लाल गेंद से कमाल उन्होंने किया है। भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी के मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने बंगाल के खिलाफ मैच में  5 विकेट का हॉल हासिल किया है। भुवी की मैदान पर यह धमाकेदार वापसी मानी जा रही है।

Rinku Singh को MS Dhoni से मिला ये फॉर्मूला, स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा 
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि शुक्रवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में नीतिश राणा की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों के स्कोर पर सिमट गई।इसके जवाब में उतरी बंगाल की टीम भुवनेश्वर कुमार के कहर के आगे टिक नहीं पाई।

ENG  के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Team India को चाहिए ये धाकड़ खिलाड़ी, चयनकर्ताओं को लेना होगा बड़ा फैसला
 

स्विंग के किंग भुवी ने करीब 6 साल बाद लाल गेंद क्रिकेट में वापसी की। भुवी का 5 विकेट हॉल टीम  के लिए सही वक्त पर आया है।पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 28 ओवरों में 95 रनों के स्कोर पर पूरे 5 विकेट खो दिए थे।

IND VS AFG विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में होगी वापसी, दूसरे टी 20 में किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता 
 

ये सभी विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम ही रहे। उन्होंने 13 ओवरों में महज 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।भुवी ने अपनी घातक गेंदबाजी से बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी को तीन पर आउट किया। इसके अलावा सौरव पॉल, सुदीप कुमार, अनुष्टूप मजूमदार और अभिषेक पोरेल  को भी पवेलियन भेजा।गौरतलब हो कि भुवनेश्वर  कुमार भारत की टेस्ट टीम से 2018से बाहर चल रहे हैं।लेकिन इस घातक प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी की उम्मीद फिर जग गई है।